Union Minister Arjun Ram Meghwal has been found corona positive. He has been admitted to AIIMS, Delhi. Meghwal told that he was getting symptoms of corona. He underwent corona test twice. The first report came negative, but in the second report he was found positive.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है. मेघवाल ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे.उन्होंने दो बार कोरोना टेस्ट कराया. पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन दूसरी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए.
#Coronavirus #ArjunRamMeghwal #UnionMinister